राहुल गांधी की बड़ी घोषणा, चुनाव के बाद आपको 500 रुपए में गैस सिलेण्डर देंगे, लिखकर रख लो

राहुल गांधी की बड़ी घोषणा, चुनाव के बाद आपको 500 रुपए में गैस सिलेण्डर देंगे, लिखकर रख लो

कोटा। राहुल गांधी सभा में गरजते हुए सीधे प्रधानमंत्री पर प्रहार किया। उन्होंने पूंजीपतियों का 14 लाख करोड़ का कर्जा माफ करने को लेकर प्रधानमंत्री से सवाल पूछा। उन्होंने लोगों से भी कहा कि आपकी जेब से जीएसटी के नाम पर पैसा लिया जा रहा और आपको पता तक नहीं चल रहा है। आप सवाल क्यों नहीं पूछते हो। मोदी पर हमला बोले हुए कहा कि उन्होंने टीवी प्रसारण का भी समय खरीद लिया है। सभा में राहुल गांधी ने घोषणा कि चुनाव खत्म होने के बाद राजस्थान में 500 रुपए का गैस सिलेण्डर दिया जाएगा। महिलाएं मंच के सामने बैठी है, वह यह बात लिखकर रख लो।
राहुल गांधी ने कहा कि एमएल चुनाव जीतता है और हारता है। एमपी चुनाव जीतता है और हारता है। लेकिन सरकार आईएएस अफसर चलाते हैं। कोई भी सरकार आए, अफसर नहीं बदले जाते हैं। राहुल गांधी के निशाने पर केन्द्र सरकार की योजनाएं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रहे।
उन्होंने सवाल पूछते हैं कि नरेन्द्र मोदी ने 14 लाख करोड़ रुपए सबसे बड़े अरबपतियों का कर्ज माफ किया। बताएं कितने आदिवासियों का कर्जा माफ हआ है। एक आदिवासी नहीं, एक दलित नहीं, एक पिछड़े वर्ग का नहीं किया यानी देश की 80 फीसदी आबादी में कोई कर्ज माफ नहीं है। आपको पता नहीं चला कि 14 लाख करोड़ रुपए नरेन्द्र मोदी ने अपने मित्रों को दे दिया। आपको पता नहीं चला। आपकी आंखों के सामने चोरी की और आपतो पता नहीं। कर्जा माफ किया था, वह पैसा जीएसटी लागू कर वसूल किया गया। यह पैसा कहां से आया। आसमान से तो पैसा नहीं टपका। जैसे बारिश गिरती है वैसे पैसा नहीं आया। आपकी जेब में से पैसा दिया गया। सभा में सीएम अशोक गहलोत समेत तमाम दिग्गज नेता मंचासीन रहे।
अड़ानी वाला भारत नहीं चाहिएराहुल गांधी ने कहा कि भारत को बदलने का वक्त आ गया है। हमे अड़ानी वाला भारत नहीं चाहिए। उन्होंने कहा भाजपा वाले दो हिन्दुतान बनाना चाहते हैं।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |