
राहुल गांधी ने मोदी को लिखी चिट्ठी, संसद का स्पेशल सेशन बुलाने की मांग, पायलट बोले- हैरानी है, ट्रम्प ने सीजफायर का ऐलान किया






राहुल गांधी ने मोदी को लिखी चिट्ठी, संसद का स्पेशल सेशन बुलाने की मांग, पायलट बोले- हैरानी है, ट्रम्प ने सीजफायर का ऐलान किया
खुलासा न्यूज़। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर पर चर्चा के लिए संसद का स्पेशल सेशन बुलाने की मांग की है।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा, ‘भारतीय सशस्त्र बलों ने फिर से दिखा दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं। पिछले 24 घंटों में घटनाएं तेजी से बदली है। हम इस बात से हैरान थे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीजफायर की घोषणा की। ऐसा पहली बार हुआ है। कांग्रेस लंबे समय से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है। हमें 1994 के प्रस्ताव को दोहराना चाहिए जब सभी पार्टियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया था कि PoK भारत का अभिन्न अंग है और हम इसे वापस लेंगे।’
आप को बता दे की बॉर्डर से लगे राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह हालात सामान्य दिखाई दिए। बाजार खुल रहे हैं, गतिविधियां सामान्य हो रही हैं।
इस बीच, इंडियन एयरफोर्स ने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। यह ऑपरेशन अभी जारी। हम समय आने पर जानकारी देंगे। एयरफोर्स ने अफवाहों से बचने की अपील की है।
एक और हाईलेवल मीटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल साथ ही आईबी और रॉ के चीफ मौजूद थे।


