कल आएंगे राहुल गांधी, गोविंदराम मेघवाल व कुलदीप इंदौरा के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित

कल आएंगे राहुल गांधी, गोविंदराम मेघवाल व कुलदीप इंदौरा के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित

खुलासा न्यूज बीकानेर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कल अनूपगढ़ आएंगे। वे यहां डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम स्टेडियम में श्रीगंगानगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा और बीकानेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी सभा में शामिल होने का कार्यक्रम है। इस बीच व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे गोविंदराम मेघवाल ने आरोप लगाया कि प्रशासन अशोक गहलोत के हेलिकॉप्टर को उतरने की परमिशन नहीं दे रहा है। जानकारी के अनुसार राहुल गांधी हेलिकॉप्टर से अनूपगढ़ पहुंचेंगे। दोपहर एक बजे अनूपगढ़ के मेला ग्राउंड पर उनका हेलिकॉप्टर उतरेगा। यहां से वे एपीजे अब्दुल कलाम स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

 

ये नेता रहेंगे मौजूद

 

सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, श्रीगंगानगर प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा, बीकानेर प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल, अनूपगढ़ विधायक शिमला नायक, सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर, रायसिंहनगर विधायक सोहन नायक, श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष अंकुर मिगलानी, बीकानेर जिलाध्यक्ष बिश्नाराम सियाग मौजूद रहेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |