
‘राहुल गांधी बनेंगे भारत के नए पीएम’- घ्रुव राठी






‘राहुल गांधी बनेंगे भारत के नए पीएम’- घ्रुव राठी
खुलासा न्यूज़। यूट्यूबर घ्रुव राठी ने एक्स पर राहुल गांधी को बधाई देते हुए लिखा, ‘रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं। हम आज इतिहास देखने जा रहे हैं, क्योंकि राहुल गांधी भारत के नए पीएम बनेंगे।’
ECI के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, कांग्रेस 95 सीटों पर आगे चल रही है और इंडिया ब्लॉक 200 को पार कर गया है। दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जश्न का महौल बन रहा है। कार्यकर्ता जमकर जश्न मना रहे हैं।


