राहुल गांधी बोले- गहलोत अध्यक्ष बने तो CM की कुर्सी छोड़ेंगे, बदलेगी राजस्थान की सियासत, सीएम के लिए नए नाम के साथ चौंका भी सकती है कांग्रेस - Khulasa Online राहुल गांधी बोले- गहलोत अध्यक्ष बने तो CM की कुर्सी छोड़ेंगे, बदलेगी राजस्थान की सियासत, सीएम के लिए नए नाम के साथ चौंका भी सकती है कांग्रेस - Khulasa Online

राहुल गांधी बोले- गहलोत अध्यक्ष बने तो CM की कुर्सी छोड़ेंगे, बदलेगी राजस्थान की सियासत, सीएम के लिए नए नाम के साथ चौंका भी सकती है कांग्रेस

खुलासा न्यूज़ । राहुल गांधी ने गुरुवार को कोच्चि में पार्टी के अध्यक्ष पद के दावेदारों को संकेत और सलाह भी दीं। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अध्यक्ष और सीएम पद साथ रखने की इच्छा पर कहा कि उदयपुर अधिवेशन में एक व्यक्ति-एक पद पर हमने जो फैसला किया था, वह कायम रहेगा।

हालांकि गहलोत ने आज सुबह ही कह दिया था कि अध्यक्ष का पद एक व्यक्ति-एक पद के दायरे में नहीं आता, लेकिन इतिहास में कोई कांग्रेस अध्यक्ष मुख्यमंत्री नहीं रहा, इसलिए फैसला करना पड़ेगा।

राहुल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सिर्फ एक संगठनात्मक पद नहीं है, यह एक वैचारिक पद और एक विश्वास प्रणाली है। जो कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष बनते हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि वे एक ऐतिहासिक स्थान ले रहे हैं। एक ऐसा स्थान जो भारत के एक विशेष दृष्टिकोण को परिभाषित करता है। होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष को विचारों के एक समूह, एक विश्वास प्रणाली और भारत के एक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करना होगा।

पायलट को CM बनाने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि जो हालत राजस्थान के अंदर हैं, हाईकमान उसकी स्टडी करेगा और देखेगा कि विधायकों की क्या भावना है। यह ध्यान रखना होगा कि हम अगला चुनाव जीतें, क्योंकि अब कांग्रेस के पास बड़ा राज्य राजस्थान ही है। हमारे लिए यह फैसला बहुत नाजुक फैसला भी होगा और बहुत सोच-समझकर लेना पडे़गा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26