
राहुल गांधी बोले- मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं, देश में हिंदुओं का राज लाना होगा






जयपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदुत्ववाद को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार पर तेज हमला बोलते हुए कहा कि देश में हिंदुत्ववादियों का राज है हिंदुओं का नहीं. उन्होंने कहा कि हिंदुत्ववादियों को बेदखल कर देश में हिंदुओं का राज लाना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह हिंदू हैं लेकिन हिंदुत्वादी नहीं.
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व उनके तीन चार हिंदुत्ववादियों ने सात साल में ही देश को बर्बाद कर दिया. राहुल ने कहा कि आज देश की राजनीति में दो शब्दों हिंदू व हिंदुत्ववादी की टक्कर है.कांग्रेस नेता रविवार को यहां महंगाई हटाओ रैली को संबोधित कर रहे थे. इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. दिल्ली से बाहर पार्टी की यह अपनी तरह की पहली बड़ी रैली थी जिसमें उमड़े जनसैलाब से विशेष रूप से राजस्थान के नेता बागो बाग नजर आए.


