21 मई को राजस्थान आ सकते हैं राहुल गांधी - Khulasa Online 21 मई को राजस्थान आ सकते हैं राहुल गांधी - Khulasa Online

21 मई को राजस्थान आ सकते हैं राहुल गांधी

जयपुर: कांग्रेस की आजादी की गौरव यात्रा राजस्थान से गुजर रही है. राजस्थान में पीसीसी की ओर से जोरदार स्वागत की तैयारी है. इसी सिलसिले में 21 मई को राहुल गांधी आ सकते है. तैयारियों के मद्देनजर पीसीसी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बैठक ली. कांग्रेस की आजादी की गौरव यात्रा 9 मई को जयपुर में प्रवेश करेगी दूदू में 9 मई को बड़ी सभा होगी. 21 मई को राहुल गांधी कोटपुतली आ सकते हैं.

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रस्तावित राजस्थान यात्रा को लेकर पीसीसी में तैयारी बैठकों का दौर शुरू हो गया है. पीसीसी चीफ डोटासरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्री शकुंतला रावत,राजेंद्र यादव, RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ , पवन गोदारा,रामसिंह कसवां,ललित तूनवाल समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे .

कांग्रेस की आजादी की गौरव की यात्रा ने 15 अप्रैल को राजस्थान में प्रवेश किया था. राजस्थान – गुजरात सीमा डूंगरपुर के रतनपुर बॉर्डर पर सीएम अशोक गहलोत,पीसीसी प्रभारी अजय माकन,पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अगवानी की.सेवादल कार्यकर्ताओं की अगुवाई में ये यात्रा 6 अप्रैल को गुजरात के साबरमती से रवाना हुई थी, ये यात्रा दिल्ली जाकर संपन्न होगी.कोटपुतली से विधायक और राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि गौरव यात्रा के कार्यक्रम पर चर्चा हुई.

देश में सामाजिक सद्भाव और भाईचारे का संदेश देने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से आजादी की गौरव यात्रा का आगाज हुआ था. यह यात्रा 6 अप्रैल को गुजरात के साबरमती आश्रम से शुरू हुई थी जो गुजरात और राजस्थान के विभिन्न जिलों से होते हुए दिल्ली के राजघाट पर जाकर संपन्न होगी. कुल 1013 किलोमीटर की यात्रा में से 707 किलोमीटर का सफर अकेले राजस्थान का रहने वाला है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26