Gold Silver

राहुल गांधी ने सब्र को लेकर दिया पायलट का उदाहरण

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सब्र रखने में खुद के साथ सचिन पायलट का उदाहरण दिया है। इससे नई सियासी चर्चाएं छिड़ गई हैं। राहुल गांधी ने कहा- ईडी के अफसरों ने मुझसे आखिरी दिन पूछा कि आपने सब सवालों के जवाब दिए, इतना पेशेंस कहां से आता है? मैंने कहा- यह तो नहीं बता सकता।

राहुल ने कहा- जानते हो, पेशेंस कहां से आया? कांग्रेस पार्टी में 2004 से काम कर रहा हूं। पेशेंस नहीं आएगा तो क्या आएगा? इस बात को कांग्रेस का हर नेता समझता है। देखो सचिन पायलट जी बैठे हुए हैं। सिद्धारमैया बैठे हैं, रणदीप बैठे हैं, सब पेशेंस से बैठे हैं। ये हमारी जो पार्टी है, यह हमें थकने नहीं देती है। यह रोज पेशेंस सिखाती है। राहुल गांधी बुधवार को दिल्ली में एआईसीसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। एआईसीसी में राजस्थान सहित देश भर के नेताओं की मौजूदगी में राहुल गांधी का सब्र रखने के मामले में सचिन पायलट का नाम लेना कांग्रेस की अंदरुनी सियासत के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

Join Whatsapp 26