राहुल द्रव‍िड़ को फ‍िर मिली हेड कोच की ज‍िम्मे‍दारी, इस टीम को देंगे कोचिंग

राहुल द्रव‍िड़ को फ‍िर मिली हेड कोच की ज‍िम्मे‍दारी, इस टीम को देंगे कोचिंग

राहुल द्रव‍िड़ को फ‍िर मिली हेड कोच की ज‍िम्मे‍दारी, इस टीम को देंगे कोचिंग

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 में बड़ी ज‍िम्मेदारी मिली है. वह आईपीएल के 2025 सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) के हेड कोच बन गए हैं. ध्यान रहे इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के राहुल द्रव‍िड़ हेड कोच थे. रिपोर्ट के मुताबिक, द्रविड़ ने हाल ही में फ्रेंचाइजी के साथ एक डील साइन की है. वह आगामी मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने के बारे में शुरुआती बातचीत की है. द्रविड़ का अंडर-19 के जमाने से ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के साथ लंबा वर्क‍िंग र‍िलेशनश‍िप रहा है. द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स के के साथ लंबा इतिहास रहा है. वह आईपीएल 2012 और 2013 में उनके कप्तान थे और 2014 और 2015 आईपीएल सीजन में टीम डायरेक्टर और मेंटर के रूप में काम किया. 2016 में द्रविड़ दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) में चले गए.

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |