[t4b-ticker]

दो नौनिहालों पर भी नहीं आया रहम,फांसी का फंदा लगा खत्म की ईहलीला

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के बीछवाल थानान्तर्गत एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार करणीनगर निवासी 30 वर्षीय डोली रानी पत्नी उपेश कुमार ने फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एएसआई पूर्णसिंह ने बताया कि बिहार दंपति करणीनगर में पिछले लंबे समय से अपने दो बच्चों के साथ रह रहा है। मृतका की शादी दस साल पहले उपेश कुमार से हुई थी। जिसके दो बच्चे है,जिसमें 7 साल का लड़का व 4 साल की लड़की है। पीहर पक्ष की सूचना के बाद किसी प्रकार की कार्यवाही न करने की बात पर परिजनों को शव सुपुर्द कर मर्ग दर्ज कर ली गई है।

Join Whatsapp