ऐसा क्या हुआ कि आज दिन भर सोशल मीडिया पर एक अधिकारी की वाह वाह छाई रही और दूसरी तरफ एक मंत्री को कोसा जा रहा था - Khulasa Onlineऐसा क्या हुआ कि आज दिन भर सोशल मीडिया पर एक अधिकारी की वाह वाह छाई रही और दूसरी तरफ एक मंत्री को कोसा जा रहा था - Khulasa Online
ऐसा क्या हुआ कि आज दिन भर सोशल मीडिया पर एक अधिकारी की वाह वाह छाई रही और दूसरी तरफ एक मंत्री को कोसा जा रहा था
खुलासा न्यूज़ । बीकानेर कल देर रात्रि हुए बीकानेर संभाग के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ट्रांसफर के बाद आज दिनभर सोशल मीडिया पर यह मुद्दा छाया रहा बीकानेर की 20,000 से ज्यादा फेसबुक पर सिर्फ एक ही बात हो रही थी उनके काम की तारीफ की और मंत्री के के खिलाफ जमकर गुस्सा बरपा रहे थे लोग सोशल मीडिया पर धीरे-धीरे शाम होते तो सोशल मीडिया से यह मुद्दा प्रदर्शन तक पहुंच गया और शाम को कुछ युवाओं द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया धीरे-धीरे समाज के ग्रुप ग्रुपों में भी यह मुद्दा छाया रहा कि हम सभी समाज को मिलकर नीरज के पवन के समर्थन में आंदोलन करना चाहिए बीकानेर में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी अधिकारी के लिए बीकानेर की आम आवाम खुलकर समर्थन मैं उतर रही है अब देखने वाली बात यह होगी इसका नतीजा क्या होगा यह तो भविष्य के गर्त में हैं लेकिन चारों तरफ एक ही बात चल रही है अगर मंत्री कला को कटा हुआ टिकट वापस मिल सकता है और यशपाल को मिली हुई टिकट वापस कट सकती है तो कुछ भी संभव है अब देखने वाली बात यह होगी कि सोशल मीडिया पर जो समर्थन चल रहा है उसका धरातल पर कितना असर होता है अगर सोशल मीडिया के बाद यह प्रदर्शन बड़ा रूप ले लेता है और बीकानेर की जनता आयुक्त का ट्रांसफरकैंसल करवाने में सफल रहती है तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक बड़ी ताकत बन के उभरेगा। हालांकि किसी भी भाजपा नेता का इस ट्रांसफर पे कोई इम्पैक्ट सामने नही आया है।