Gold Silver

बार एसोसिएशन बीकानेर में रघुवीर सिंह राठौड़, छत्तरगढ़ में रवि बिश्नोई तो श्रीडूंगरगढ़ में कड़े मुकाबले में सत्यनाराण प्रजापत ने जीत दर्ज की

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष पर एडवोकेट रघुवीर सिंह ने जीत दर्ज की हैं। सोलह सौ तीन वकीलों ने अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया है। करीब एक घंटे मतगणना का परिणाम सामने आ गया। रघुवीर सिंह को 1603 मत में 691 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर रहे मनोज भादाणी को 641 वोट मिले। पचास वोट से रघुवीर सिंह को विजयी घोषित किया गया। बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए धुड़ाराम तिवाड़ी, मनोज कुमार भादाणी, नवनीत कुमार सारण, रघुवीर सिंह राठौड़ और श्रवण कुमार जनागल मैदान में हैं। विवेक शर्मा, मधुबाला मंगे, कुंतेश खटोल, पवन कुमार सारण, रविंद्र पाल और जितेंद्र सिंह शेखावत ने भी आवेदन किया था लेकिन इन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।

छत्तरगढ़ बार एसोसिएशन में रवि बिश्नोई ने जीत दर्ज की

छतरगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव भी सम्पन्न हुए। इस चुनाव में रविकांत विश्नोई निर्वाचित घोषित किये गये है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी संदीप चुघ को चार मतों से शिकस्त दी। चुनाव अधिकारी घनश्याम शर्मा व सहप्रभारी जफर इकबाल के अनुसार कुल 28 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें से रविकांत विश्नोई को 16 वोट तथा संदीप चुघ को 12 वोट मिले। वहीं सचिव पद पर हकनवाज,उपाध्यक्ष पद पर रामनिवास धतरवाल,कोषाध्यक्ष पद पर मनीष अरोड़ा चुने गये। वहीं पवन वर्मा पुस्तकालयध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए। विश्नोई की जीत पर साथी अधिवक्ताओं ने बधाई दी। जीत के बाद एडवोकेट रवि ने कहा कि वे समूची बार के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे।

श्रीडूंगरगढ़ में सत्यनारायण प्रजापत जीते

श्रीडूंगरगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव पद पर चुनाव भी शुक्रवार को संपन्न हो गए। मतगणना में सत्यनारायण प्रजापत ने चार वोट से जीत दर्ज की है। बार संघ के सदस्य 117 वकील सदस्य हैं। प्रत्याशियों ने एक एक वोट तक संपर्क साधने के प्रयास किया। अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट सत्यनारायण प्रजापत, भागीरथ सिंह, नारायण प्रसाद जोशी, राम लाल नायक व पुखराज तेजी चुनाव लड़ रहें थे। वहीं सचिव पद के लिए एडवोकेट ओमप्रकाश मोहरा व धर्मेंद्रसिंह शेखावत की टक्कर रही। चुनाव सत्यनारायण प्रजापत ने चालीस वोट अर्जित किए, जबकि दूसरे स्थान पर रामलाल नायक रहे, जिन्हें 36 वोट मिले। सचिव पद पर ओमप्रकाश मेहरा विजयी रहे। मेहरा को 57 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे धर्मेंद्र को महज 17 वोट मिले।

Join Whatsapp 26