बीकानेर सं./ दीपक सुसाइड मामले से इलाके में रोष: निकला कैंडल मार्च

बीकानेर सं./ दीपक सुसाइड मामले से इलाके में रोष: निकला कैंडल मार्च

श्रीगंगानगर (गजसिंहपुर)  इलाके में फाइनेंसरों के मकड़जाल के खिलाफ लोग खुलकर सामने आने लगे हैं। दीपक सुसाइड केस में शुक्रवार को पदमपुर में मृतक दीपक के आवास से अरूट चौक तक कैंडल मार्च निकलने के बाद शनिवार को गजसिंहपुर में भी कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने समाज को सूदखोरों से निजात दिलाने की बात कही। व्यापार मंडल सभागार से शुरू हुए कैंडल मार्च से पूर्व सभा में वक्ताओं ने कहा कि फाइनेंसर इंद्रपाल आहूजा उर्फ बट्‌ठल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

कैंडल मार्च के दौरान लोग पोस्टर और मोमबत्तियां लेकर चल रहे थे। जिन इलाकों से कैंडल मार्च गुजारा वहां सूदखोरों के मकड़जाल की ही चर्चा थी। उनका कहना था कि फाइनेंसरों के दबाव के कारण दीपक सुसाइड केस जैसी घटनाएं होना शर्मनाक है। राजकुमार गिरधर,चिमन लाल, हैप्पी हुंदल,प्रदीप बोथरा, विकास बजाज, धन्नाराम मेघवाल, अनुप्रीत, बब्बू मक्कड़, हेमन्त शर्मा, कश्मीरी लाल, अमर सिंह आदि ने संबोधित किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |