
आवरा पशुओ के गले मे बांधी रेडियम पट्टी,राजमार्ग पर हादसों की रोकथाम का प्रयास






महेश देरासरी
महाजन। राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर रात्रि के समय सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा होने के कारण हादसों की आशंका बनी रहती है। हादसों की रोकथाम लिए पुलिस ने महाजन व अर्जुनसर में आवारा पशुओं के गले मे रेडियम पट्टा बांधा है। जिससे वाहन चालकों को पशुओ की मौजूदगी पता चल जाता है। जानकारी के अनुसार राजमार्ग 62 पर रात्रि के समय आवरा पशु सड़क व सड़क किनारे बैठे रहते है। जिसके कारण दुपहिया वाहन चालक हादसे के शिकार हो रहे है। वही बेसहारा पशु भी काल का ग्रास बन रहे है। महाजन थानाधिकारी रमेशकुमार न्यौल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महाजन व अर्जुनसर राजमार्ग किनारे घूम रहे आवरा पशुओ को रेडियम पट्टी बांधने का अभियान चलाया ।सीआई न्यौल ने बताया सड़कों पर रात के समय बेसहारा पशुओं के झुंड घूमते रहते हैं। रात को वाहनों की लाइटों के आपस में टकराने से सड़कों पर घूम रहे पशुओं का पता ही नहीं चलता। वाहनों की गति अधिक होने पर अचानक सामने पशु के आ जाने से पशुओं की भी जान जा रही है। वहीं दुपहिया वाहन चालक मवेशियों से टकराकर हादसे के शिकार हो रहे है। आवरा पशुओ के गले में रिफलेक्टर व रेडियम पट्टी बांधी जा रही है। जिससे रात में चमकने से मवेशी के कारण होने वाली दुर्घटना को रोकने में कारगर साबित होगा। वही वाहन चालकों को सड़क पर बैठे पशुओ का आभास हो जाएगा।


