
महिला को निकाली जातिसूचक गालियां, अश्लील हरकत की





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर। लुणकनसर थाने में परिवादी सुंदरी देवी पत्नी बनवारी लाल नायक निवासी पिपेरा ने मुकदमा दर्ज करवाया। प्रार्थी ने कहा दिनांक 20 जुलाई 2022 को जोड़ खुदाई कार्य करके धोबी एचडी नरेगा पहुंची। वहां पर मालाराम पूर्णाराम रामकुमार गुलाब राम सुरजाराम इंद्राज हरदयाल दास तोलाराम उक्त लोगों ने मिलकर मुझे जातिसूचक गालियां निकाली अश्लील हरकत की चुनरी खींच कर फाड़ दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया जांच लूणकरणसर वृत अधिकारी नारायण बाजिया कर रहे हैं


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |