Gold Silver

आरएसी के जवान ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर । शहर के बीछवाल थाना इलाके में आरएसी के जवान ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिली है कि पुलिस क्वाटर्स में 30 वर्षीय कैलाश ने अपने कमरे में फांसी का लगाई। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे खादिम खिदमतगार कमेटी और असहाय सेवा संस्थान के शोएब, ताहिर हुसैन, राजकुमार, मलंग बाबा, रमजान भाई व जुनैद ने शव को नीचे उतराकर पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया। बताया जा रहा है कि मृतक उतराखंड का निवासी था जो आरएसी में जवान के पद पर कार्यरत था और पुलिस क्वाटर्स में बागवानी का काम भी करता था। मृतक परिजनों के आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी

 

Join Whatsapp 26