रास्ता रोककर महिला से मारपीट



बीकानेर। बड़ी ईदगाह के पीछे महिला का रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार सुबह मिच्चिया, मदन बोहरा, माया, गोश व अन्य ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की और लज्जा भंग की।




