आरएसी के जवान ने खाया जहर, पीबीएम किया रैफर

आरएसी के जवान ने खाया जहर, पीबीएम किया रैफर

बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ में तैनात आरएसी के जवान ने आत्महत्या का प्रयास किया है। जवान नरपत सिंह का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि जवान नरपत सिंह की पिछले कुछ समय से श्रीडूंगरगढ़ स्थित एक विवादित जमीन पर ड्यूटी चल रही है। वह छुट्टी लेकर घर गया था, जहां से वह गुरूवार को लौटा। आज सुबह उसी जमीन पर ड्यूटी के दौरान उसने जहर खा लिया। उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से पीबीएम रैफर कर दिया गया। जहर खाने के पीछे कारणों की पुष्टि नहीं हुई है। अनुमान है कि पारिवारिक कारणों से ही उसने जहर खाया। पुलिस मामले की जांच करेगी। फिलहाल जवान खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

Join Whatsapp 26