Gold Silver

आर.के.पब्लिक स्कूल का परिणाम रहा शानदार, काजला ने अभिभावकों व विद्यार्थियों को दी बधाई

आर.के.पब्लिक स्कूल का परिणाम रहा शानदार, काजला ने अभिभावकों व विद्यार्थियों को दी बधाई
बीकानेर। गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें आर.के. पब्लिक उ.मा. विद्यालय जयपुर रोड़ के बीकानेर के विद्यार्थियों ने फिर बाजी मारी। निदेशक श्रीमान् सुरेन्द्र कुमार काजला ने बताया कि शाला का परिणाम सर्वोत्कृष्ट रहा। कला वर्ग में स्नेहा चौधरी 98.20 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में नरेन्द्र कुमार गोयल 96.60 प्रतिशत कृषि वर्ग में दशरथ 92.40 प्रतिशत एवं पवन मूंड ने 92.40 प्रतिशत ने टॉप किया।विद्यालय के 20 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक और 115 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त कियें। शाला का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। शाला परिवार ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई टी

Join Whatsapp 26