
कुरेशी वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा पंचम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित





कुरेशी वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा पंचम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
खुलासा न्यूज़। कुरेशी वेल्फेयर सोसाइटी सीकर द्वारा जिला स्तरीय पंचम प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 आयोजित किया गया है प्रतिभाओं का पूर्व विधायक मकबूल मंणडेलिया ऑल इंडिया ज़मीयतुल कुरेश राजस्थान के सदर नईम कुरेशी पूर्व महापौर हाजी मक़सूद अहमद रिटायर्ड आरएस जमील अहमद करैशी प्रदेश महासचिव भाजपा जावेद क़ुरैशी चेयरमैन नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ मुस्तफ़ा क़ुरैशी पूर्व अध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ अजमेर इलियास क़ुरैशी आदि ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर हाजी मक़सूद अहमद ने अपने संबोधन में कहा समाज ओर देश को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है हमें अपने बच्चों की तालीम पर ज़ोर देना चाहिए फ़िज़ूल रस्मों को समाप्त कर उस ख़र्चे को बचाकर बच्चों की पढ़ाई पर ख़र्च करना चाहिए एंव राजस्थान में जहाँ बड़े शिक्षा के बड़े इंस्टिट्यूट है वहाँ छात्र छात्राओं के लिए हॉस्टल खोलने चाहिए व ज़रूरतमंद छात्र छात्राओं की मदद करनी चाहि

