त्वरित टिप्पणी आखिर बार बार क्यों होते है बालवाहिनियों से हादसे

त्वरित टिप्पणी आखिर बार बार क्यों होते है बालवाहिनियों से हादसे

त्वरित टिप्पणी
आखिर बार बार क्यों होते है बालवाहिनियों से हादसे
बीकानेर। बीकानेर शहर में आज उस समय घर में बैठे माता पिता के होश उड़ गये जब उनको जानकारी मिली कि आपके बच्चे को लेकर गई मैजिक गाड़ी का एक्सीडेट हो गया है। क्या बीती होगी जब किसी परिवार को सुबह सुबह ऐसी सूचना मिले तो लेकिन इतना होने के बाद भी स्कूल प्रशासन व पुलिस विभाग ने कुछ भी नहीं किया। पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है लेकिन स्कूल प्रशासन व पुलिस प्रशासन नन्हे मुन्ने बच्चों को ठूंस-ठूंस कर भरकर ले जाने वाले गाड़ी चालकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कई कलक्टर ने आदेश कर रखे है बच्चों को लेकर जाने वाली बाल वाहिनियों पर कम बच्चे ही लेकर जाये लेकिन बाल वाहिनियों के चालक को चालाकी के कारण ये हादसे होते है। खुलासा जब इसकी जानकारी ली तो सामने आया कि बाल वाहिनियों चालकों द्वारा एक स्कूल की जगह दो दो स्कूलों के बच्चों को लेकर जाते है इस लिए जल्दी जल्दी तेज गाड़ी चलाकर बच्चों के जीवन को खतरे में डालते हुए उनको एक जगह छोडक़र तुरंत दूसरी जगह भागते है। इस जल्दबाजी में इस तरह की घटना हो रही है। वहीं दूसरी और स्कूल संचालकों को द्वारा समय की कड़ी पाबंदी भी हादसों का कारण सामने आए है। जो भी शहर की नामी स्कूलें है वो अपना समय तो मानते है अगर कोई टैक्सी चालक द्वारा बच्चों को पांच मिनट भी लेट लेकर आता है तो बच्चों को बाहर खड़ा किया जाता है और उनके अभिभावको को भी सख्त हिदायत दी जाती है कि बच्चे को समय शाला भेजे। इस तरह की कई समस्याएं सामने आई है जिससे हादसे होना पाया गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |