रोलर स्केटिंग की ट्रायल प्रतियोगिता में उठने लगे सवाल - Khulasa Online रोलर स्केटिंग की ट्रायल प्रतियोगिता में उठने लगे सवाल - Khulasa Online

रोलर स्केटिंग की ट्रायल प्रतियोगिता में उठने लगे सवाल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान के स्केटरों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ (आरएसएफआई) द्वारा बीकानेर में की गई ट्रायल पर अब सवाल उठने लगे है। कुछ अभिभावकों ने इसकी शिकायत की है कि ट्रायल को लेकर महासंघ के द्वारा तय मापदंड़ों को पूरा नहीं किया गया है। इनका कहना है कि इस ट्रायल में 380 स्केटर्स नहीं पहुंचे। खिलाडिय़ों को सूचना नहीं होने के कारण इसमें वे हिस्सेदारी से वंचित रहे। साथ ही जो समय तय किया गया उसका भी घालमेल रहा। यहीं नहीं महासंघ की ओर किसी भी ट्रायल के लिये कम से कम आठ ऑफिसियल्स नियुक्त किये जाते है। जबकि इस ट्रायल में महज दो से तीन ऑफिसियल्स ही नजर आएं। ऐसे में अपने खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी निभाने के लिये महासंघ की ओर से तय नियमों की अनदेखी कर महज चहेतों का चयन कर लिया गया है। गौर करने वाली बात तो यह है कि राजस्थान इकाई के गठन का मामला भी कोर्ट में चलने के कारण इस प्रकार की ट्रायल करवाना भी अपने आप में सवालिया निशान लगाता है।
उधर जिला रोलर स्केटिंग संघ के सचिव योगेन्द्र खत्री से जब इसके बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने साफ तौर पर इंकार करते हुए कहा कि जिला रोलर स्केटिंग संघ का इस ट्रायल से कोई लेना देना नहीं था। उनका जिम्मा महज व्यवस्था करवाना था। खत्री ने बताया कि ट्रायल से पहले सभी खिलाडिय़ों को महासंघ के नियमों से मेल के जरिये अवगत करवा दिया गया था। इसको लेकर महासंघ की ओर से भेजे गये ऑफिसियल से जानकारी ली जा सकती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26