
थानाधिकारी विष्णुदत्त की मौत को लेकर उठने लगे सवाल,आमजन में आक्रोश,देखे विडियो





बीकानेर। संभाग के चूरू जिले के सादुलपुर थाने के थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की आत्महत्या की घटना को लेकर अब तरह तरह के सवाल खड़े होने लग गये है। इसको लेकर सादुलपुर-राजगढ़ की जनता उनकी मौत पर सड़कों पर आ गई है। राजगढ़ थाने के आगे जमा भीड़ स्थानीय विधायक सहित पुलिस के सिस्टम के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही है। यहां जमा भीड़ में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि इस तरह के दबंग पुलिस अधिकारी द्वारा आत्महत्या करना सोचनीय है। वहीं सोशल मीडिया पर भी एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई की एक आरटीआई कार्यकर्ता एड गोवर्धन सिंह की चैटिंग भी चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसमें विश्नोई ने अपने आपको गंदी राजनीति के शिकार होने की बात कही। यहीं नहीं इस चैटिंग में विश्नोई ने स्वैच्छिक सेवानिवृति की बात कहते हुए अपने ही अधिकारियों को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। बताया जा रहा है यह चैटिंग उनकी मौत से महज 12 से 15 घंटे पहले की है। ऐसे में उनकी आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए है।हालांकि बीकानेर रेंज महानिरीक्षक जोस मोहन ने इस बात की पुष्टि कि है कि विश्नोई ने एक सोसाइड नोट भी लिखा है,जिसमें उन्होंने अपने पिता से माफी का हवाला दिया है।


