
8वीं बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे प्रश्न पत्र, संबंधित पुलिस थानों में रखवाए






बीकानेर। आठवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रश्न पत्र संबंधित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचा दिए गए हैं। प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र से संबंधित पुलिस थानों में रखवाए गए हैं। आठवीं बोर्ड की परीक्षा 28 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी डाइट को 18 से 20 मार्च तक प्रश्न पत्र संबंधित केंद्रों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए थे। पंजीकृत लगभग 12 लाख 50 हजार परीक्षार्थियों के लिए 9601 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।


