कोविड सेन्टर में फिर से सफाई पर सवालिया निशान,विडियो वायरल - Khulasa Online

कोविड सेन्टर में फिर से सफाई पर सवालिया निशान,विडियो वायरल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जिला प्रशासन के लाख दिशा निर्देश के बाद भी पीबीएम अस्पताल प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। हालात यह है कि करोड़ों रूपये सफाई का बजट होने के उपरान्त भी सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। मंजर यह है कि कोविड सेन्टरों में ऐसी स्थिति चिंताजनक है। जबकि सोशल मीडिया पर समय समय पर ऐसे विडियो वायरल होते रहे है। उसके बाद भी प्रशासन इसको लेकर गंभीर नहीं है। शनिवार को भी सुपर स्पेशलिटी सेन्टर के वॉश रूम के बदतर हालात का एक विडियो वायरल हुआ था। जिसकी शिकायत प्रशासन के आलाधिकारियों तक पहुंच भी चुकी है। किन्तु दुर्भाग्य की बात यह है कि सुर्खियों में आने के बाद ही प्रशासन हमेशा चेतता आया है। वहीं दूसरी ओर सरकार के मंत्री कोविड सेन्टरों के नियमित निरीक्षण करने की हिदायत प्रशासनिक अधिकारियों को दे चुके है। उसके बाद भी जिला प्रशासन पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। यह हालात कोई एक कोविड सेन्टर के नहीं है,बल्कि जिले में बने अनेक कोविड सेन्टरों की स्थिति ऐसी ही बताई जा रही है।

https://youtu.be/P3b_mxQYxkY

खिर क्यों नहीं चेत रहा प्रशासन
आमतौर पर प्रशासन की ओर से ली जाने वाली मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक बैठकों में न केवल इसके बचाव बल्कि शहर में साफ सफाई की व्यवस्था की खूब चर्चाएं होती है,समाचार भी जारी करवाएं जाते है। परन्तु धरातलीय हालात यह है कि इसकी अनुपालना नहीं हो पाती। यहीं नहीं वरिष्ठ अधिकारी भी इसकी नियमित मॉनिटरिंग नहीं करते। इसको लेकर अब चर्चाएं आम हो गई है कि आखिर ऐसे हालातों की जानकारी के बाद भी प्रशासन क्यों नहीं चेत रहा है। इस संदर्भ में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि पिछले 28 दिनों से प्रदेश में लालफिताशाही हावी हो गई है। इन पर नियंत्रण करने वाले मंत्री व सरकार के मुखिया अपनी कुर्सी को बचाने में लगे है। जिसके कारण शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और कोविड सेन्टरों में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर जिले के आलाधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। आदेश महज कागजों में ही जारी होते है। ऐसा लगता है कि शहर के बचाव के लिये जारी आदेश भोलाराम के जीव बन गये हो।

https://youtu.be/POE2Ujs-BW8

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26