
दो पक्षों में झगड़ा,तीन जने घायल,मौके पर पहुंची पुलिस






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना इलाके में दो पक्षों में हुए झगड़े में कई जने घायल हुए है। बताया जा रहा है कि मामूली सी बात को लेकर हुए इस झगड़े में तीन जने घायल हो गये है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जानकारी मिली है कि बस स्टेण्ड पर खड़े एक युवक के साथ दो युवकों की बोलचाल हो गई। जिसके बाद तीनों ही युवकों ने अपने समर्थकों को मौके पर इकठ्ठा कर लिया। देखते ही देखते माहौल गर्मा गया और वाहनों में तोडफ़ोड़ शुरू हो गई। इस घटना में तीन वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए है। घटना की जानकारी मिलते ही खाजूवाला सीओ अंजुम कायल मय जाब्ता मौके पर पहुंच गई। झगड़े का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। फिलहाल मौके पर मामला शांत हो गया है और दोनों ही पक्षों की ओर से किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ है।आरोप है कि आज जब बरकत अली खेमे के लड़के बाजार गए, तब चेतराम खेमे के लड़कों ने स्कोर्पियो चढ़ाने का प्रयास किया। घटना में एक युवक दूर उछलकर गिर गया। हालांकि वह बच गया। इसके बाद ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास भी हुआ बताते हैं। मामला गरमाया तो दोनों पक्षों के 50-60 युवक इकट्ठा हो गए। मारपीट भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति स्थापित करने के लिए लाठीचार्ज कर युवकों को खदेड़ा।
थानाधिकारी रतनलाल का कहना है कि सरपंच खेमे के युवक मोटरसाइकिल पर बाजार आए थे। तभी दूसरे पक्ष के युवकों ने फोन कर कहा कि तुम यहां कैसे आए। यहीं से विवाद शुरू हुआ। फिलहाल दोनों पक्षों के युवक छिपे हुए हैं। कोई भी सामने नहीं आ रहा है। सारी घटना दोनों पक्षों के सामने आने पर ही साफ होगी। घटना में जुल्फकार पुत्र मुहम्मद अली के हल्की चोट लगी। बाकी किसी के चोटिल होने की ख़बर नहीं है। मामला शांत हो चुका है। दोनों पक्षों के सामने आने पर मुकदमें दर्ज किए जाएंगे।


