
बीकानेर से बड़ी खबर: जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों के बीच खूनी संघर्ष, दो घायल






बीकानेर। जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है। जिसमें दो जने घायल हुए है, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के लिये रेफर कर दिया। घटना महाजन थाना क्षेत्र के राणीसर गांव की है। जहां जमीन विवाद को लेकर चाचा-भतीजे में झगड़ा हो गया। देखते-देखते ही दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, जिसमें दो व्यक्ति घायल हुए है। घायलों को महाजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां से पीबीएम ट्रोमा सेंटर रेफर कर दिया।


