मंदिर गए दोस्तों में झगड़ा, गंभीर हालत में किया रेफ़र, बीकानेर पहुँचने से पहले हुई मौत

मंदिर गए दोस्तों में झगड़ा, गंभीर हालत में किया रेफ़र, बीकानेर पहुँचने से पहले हुई मौत

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । भद्रकाली मंदिर में धोक लगाने गए एक युवक का अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोस्त ने उसके सिर में किसी भारी चीज से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी व्यक्ति ने उसको जिला अस्पताल लेकर पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों को अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने युवक को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर कर दिया। परिजन उसको लेकर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पीड़ित के भाई की रिपोर्ट पर 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मर्डर और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है और उनकी तलाश में जुटी है।जानकारी के सोनू (30) पुत्र पप्पूराम नायक निवासी अंबेडकर कॉलोनी, वार्ड 27 हनुमानगढ़ टाउन ने बताया कि उसका छोटा भाई दीपक (27) रविवार को दोपहर करीब डेढ़-दो बजे अपने दोस्त विक्की पुत्र वेदप्रकाश, रमजान, कालू भाट, विशाल, विशाल के भाई और एक अन्य के साथ भद्रकाली मंदिर जाने की बात कहकर घर से गया था। शाम करीब 5-6 बजे उसके पास किसी व्यक्ति का फोन आया। उसने अपना नाम विक्की बताते हुए कहा कि हमारा भद्रकाली मंदिर के पास झगड़ा हो गया है, जिसमें दीपक के सिर में गंभीर चोट लगी है। वह उसको लेकर जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। वो भी जल्दी से अस्पताल आ जाएं। सोनू ने बताया कि वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने दीपक को बीकानेर रेफर कर दिया, जिसके बाद वह दीपक को लेकर बीकानेर रवाना हो गया।सोनू ने बताया कि जब वह अर्जुनसर पहुंचे तो रास्ते में दीपक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद वह वापस हनुमानगढ़ अस्पताल पहुंचा और मॉर्च्युरी में शव रखवाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |