बीकानेर घर की छत पर मिला अजगर, मोहल्ले में मचा हड़कंप, देखे वीडियो

बीकानेर घर की छत पर मिला अजगर, मोहल्ले में मचा हड़कंप, देखे वीडियो

बीकानेर घर की छत पर मिला अजगर, मोहल्ले में मचा हड़कंप, देखे वीडियो

खुलासा न्यूज़। ( डिगेश्वर सेन बापेऊ) बीकानेर शहर में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब एक घर की छत पर अजगर मिलने की खबर सामने आयी। घटना जयपुर रोड़ पर स्थित खाटूश्याम जी नगर की है। जहां पर सुबह सुरेन्दर सिंह कस्वां के घर की छत पर अजगर आराम कर रहा था। जैसे ही घर के लोगों ने अजमर को देखा तो हड़कंप मच गया। मौहल्ले के लोग सहम गए और अपनी छतों पर चढ़ गए। वहीं कुछ लोग इसे मोबाइल में कैद करने लगे। लोगो की चहल पहल के बाद अजगर दिवार के सुराख़ में चला गया। जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेसक्यू किया गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर इलाके को घेर लिया और अजगर को बड़ी ही फुर्ती से काबू किया। वन विभाग के सीताराम स्वामी ने बताया कि वैसे तो बीकानेर क्षेत्र में अजगर नहीं पाए जाते। इलाका हाईवे से लगता है हो सकता है यह अजगर किसी गाड़ी के जरिए यहां आ गया है। अजगर के इस रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई। फिलहाल अजगर को वन विभाग की टीम को सौंप दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |