
दिवंगत साहित्यकारों की याद में लगाये ‘स्मृति वृक्ष





खुलासा न्यूज,बीकानेर। मुक्ति संस्था के तत्वावधान में मंगलवार को राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र में नगर के 6 दिवंगत साहित्यकारों की याद में ‘स्मृति वृक्षÓ लगाये गये। मुक्ति संस्था के समन्वयक मांगीलाल भद्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र के हर्बल पार्क में मंगलवार को नगर के छह दिवंगत साहित्यकारों राजस्थानी भाषा के साहित्यकार मुरलीधर व्यास Óराजस्थानीÓ, हिन्दी के कथाकार यादवेंद्र शर्मा ‘चन्द्रÓ, जन कवि हरीश भादानी, कथाकार साँवर दइया, साहित्यकार डॉ किरण नाहटा एवं संगीतज्ञ डॉ मुरारी शर्मा की याद में अतिथियों द्वारा स्मृति वृक्ष लगाये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बुलाकी शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र में लगाये गये स्मृति वृक्ष शोधार्थियों को प्रेरणा देते रहेंगे।अध्यक्षता करते हुए कवि – कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि प्रत्येक लेखक की लेखनी में पर्यावरण विषय पर लेखन पढऩे को अवश्य मिलता रहा है। कार्यक्रम को सान्निध्य देते हुए राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डॉ शरत मेहता ने कहा कि केन्द्र में वृक्ष लगाने की परम्परा स्थापना के समय से रही है परन्तु साहित्यकारों- संगीतज्ञ की ्याद में स्मृति वृक्ष लगने से वातावरण में शब्दों की ताजगी परिसर में सुनाई देती रहेगी। इस अवसर पर अतिथियों ने गूलर,अमलतास, गुलमोहर, सेमल एवं अंजीर के वृक्ष लगाये। कार्यक्रम में डॉ राम अवतार लेघा, डॉ टी आर तालुरी,डॉ जितेन्द्र सिंह,डॉ आर ए पचोरी,नरेन्द्र चैहान,बाबूलाल, फतहचन्द पडिहार,अंकित बिस्सा,योगेश व्यास सहित अनेक लोगों ने शिरकत की।

