गिलास के नीचे रखकर पटाखा फोड़ा, युवक की मौत, प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से हुआ जख्मी, गली खून से हो गई लाल

गिलास के नीचे रखकर पटाखा फोड़ा, युवक की मौत, प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से हुआ जख्मी, गली खून से हो गई लाल

पटाखे जलाते समय नासमझी भरी हरकत जानलेवा साबित हो गई। भरतपुर में स्टील गिलास के नीचे रखकर पर सूतली बम फोड़ने से एक युवक की जान चली गई। बम फटते ही स्टील के टुकड़े गोली की तरह युवक के शरीर में जा धंसे। उसका प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से जख्मी हो गया। गली खून से लाल हो गई। हिला देने वाला यह हादसा हलैना कस्बे में शुक्रवार देर शाम हुआ।

हर कोई दंग रह गया। आनन-फानन में युवक को 40 किलोमीटर भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार देकर उसे गंभीर हालत में जयपुर के लिए रेफर किया, लेकिन रात करीब 7 बजे के आसपास रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

कस्बे की इंदिरा नगर कॉलोनी में 28 अक्टूबर की शाम युवक, बच्चे पटाखे चला रहे थे। ये लोग पटाखे जलाने के साथ शरारतवश स्टंट भी कर रहे थे। इसमें 5-6 युवक और किशोर शामिल थे। इसी क्रम में वे स्टील गिलास को उल्टा रखकर उसके नीचे पटाखे जलाने लगे। इनमें 20 साल का बिट्‌टू उर्फ ओंकार भी था। बम के फूटते ही गिलास भी फट गया और उसके टुकड़े तेज स्पीड से 20 मीटर तक दूर जा गिरे।

हलैना पुलिस ने बताया कि लड़के पटाखे फोड़ते हुए इस स्टंट का वीडियो भी बना रहे थे। मोहल्ले के लोगों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। धमाके से बर्तन काफी दूर तक उछल रहे थे। कुछ देर के लिए लड़कों ने आतिशबाजी बंद कर दी थी, लेकिन कुछ देर बार वे फिर वही हरकत करने लगे।

बिट्‌टू अपने घर से करीब 150 मीटर से दूर गली में आतिशबाजी कर रहा था। तभी किसी ने स्टील के गिलास के नीचे सूतली बम रखकर जला दिया। बिट्‌टू करीब 20 मीटर की दूरी पर था, लेकिन स्टील के टुकड़े उसकी जांघ, प्राइवेट पार्ट के आस-पास आकर धंस गए। बिट्‌टू लड़खड़ा कर भागा और वहीं गिर पड़ा। शरीर से खून की धारा बह निकली। पटाखे जला रहे अन्य युवक मौके से भाग गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |