Gold Silver

पुष्य नक्षत्र महामुहुर्त: बीकानेर के बाजार में भीड़, सोने चांदी की दुकानों पर दिख रहा उत्साह, बेहतर कारोबार की जाग उठी उम्मीद, जानिए शुभ मुहूर्त

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । खरीदारों के पास मंगलवार को धनतेरस से पहले धनतेरस मनाने का मौका है। इस दिन बन रहा मंगल-पुष्य नक्षत्र का दुर्लभ संयोग भवन, वाहन, भूमि, आभूषण सहित किसी भी तरह की खरीदारी के लिए अत्यंत शुभकारी होने के साथ ही इसमें कई गुना वृद्धि करने वाला है। इससे घर में खुशहाली आएगी।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, मंगलवार को प्रवर्धमान औदायिक योग में है। इस दिन सुबह चार बजकर 49 मिनट से पुष्प नक्षत्र प्रारंभ हो रहा है। जो अगले दिन यानी बुधवार को सुबह सात बजकर बजकर 25 मिनट तक रहेगा। इस समय के बीच कभी भी खरीदारी की जा सकती है, जो इसमें कई गुना वृद्धि करेगा।

बताया कि पुष्य नक्षत्र की मान्तया सर्वसिद्धि कारक नक्षत्र के रुप में है। नक्षत्रों के राज पुष्य नक्षत्र के स्वामी देवगुरु बृहस्पति होने से विवाह के अतिरिक्त सभी शुभ कार्य इस नक्षत्र में किए जाते हैं। क्रय-विक्रय के रुप में इसे सर्वश्रेष्ठ नक्षत्र माना जाता है। इस दिन के विशेष महत्व को देखते हुए बीकानेर शहर के कारोबारियों ने खूब तैयारी की है। मकान, वाहन, ज्वैलरी, कपड़ा सभी तहर के बाजार सज गए हैं।

पुष्य नक्षत्र से बाजार में उठाव की उम्मीद

आटो मोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स, मोबाइल, ज्वेलरी में जमकर खरीदारी होगी। जानकारी के अनुसार शहर में विभिन्न कंपनियों के शो-रूम में पुष्य नक्षत्र के लिए अब तक 200 से अधिक बाइक बुकिंग हुई है। इनकी संख्या बढ़ भी रही है। टू-व्हीलर विक्रेता राम रतन धारणिया ने बताया कि दो वर्ष के कोरोना काल की मंदी की भरपाई इस दीपावली होने वाली है। उन्होंने बताया कि धनतेरस को अभी कुछ दिन शेष है, इसके बावजूद लोगों ने टू-व्हीलर की बुकिंग करवानी शुरू कर दी है। बुकिंग के आंकड़ों को देखकर ग्राहकों के उत्साह को समझा जा सकता है।

बीकानेर के टी॰एन॰ ज्वैलर्स के रेवंत जाखड़ ने बताया कि आमतौर पर दीपावली पर लोग सोने व चांदी के आभूषण खरीदते हैं। इस बार बाज़ार में उत्साह है । सोने चांदी की दुकानों पर उत्साह दिख रहा है । सुपर मोटर के आनंद कुमार ने बताया की दीपावली पर्व के पूर्व पुष्य नक्षत्र से बाजार में उठाव आने की पूरी संभावना है।

Join Whatsapp 26