Gold Silver

पुष्पा सुपरस्टार अल्लु अर्जुन पहुंचे राजस्थान, परिवार सहित पेंथर कंजर्वेशन देखने आए

पाली. जिले अरावली की वादियों से घिरा पेंथर कंजर्वेशन की पुरी दुनिया दीवानी है। यहीं कारण है कि बॉलीबुड और महान नेता के साथ राजनैतिक हस्तियां अपना जन्मदिन सकूंन से मनाने के लिए राजस्थान के अलग.अलग जगहों पर आते हैं।
हाल ही साउथ फि ल्म पुष्पा के हीरो अल्लु अर्जुन भी अपनी फैमिली के साथ पाली पहुंचे। परिवार सहित बीसलपुर के पास एक होटल में ठहरे, पेंथर कंजर्वेशन में पेंथर की अठखेलियों को देखने और प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाने के लिए बच्चों सहित आये। पेंथर कंजर्वेशन में दिनभर पेंथर को देखने घूमते रहेए इस क्षेत्र में करीब 50 से अधिक पेंथर है।

वहीं अल्लू अर्जुन की बात करें तो उनकी फिल्म पुष्पा का क्रेज आज भी लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। फि ल्म के गाने हो या फि र डॉयलॉग सभी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इंस्टाग्राम रील्स पर पुष्पा के गानों खूब वायरल हो रहे हैं। फि ल्म में अल्लू के अलावा रश्मिका मंदाना नजर आई थीं, वहीं समांथा प्रभु का आइटम सॉन्ग भी काफ ी पसंद किया गया।

Join Whatsapp 26