
आठ दिनों तक चलेगी पुष्करणा सावा की रमक-झमक, मांगलिक कार्यक्रमों की तिथियां घोषित






आठ दिनों तक चलेगी पुष्करणा सावा की रमक-झमक, मांगलिक कार्यक्रमों की तिथियां घोषित
बीकानेर। पुष्करणा ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह (सावा) 10 फरवरी 2026 को होगा। इस दिन सैकड़ों जोड़े एक दिन, एक मुहूर्त में परिणय सूत्र में बंधेंगे। बड़ी संख्या में होने वाली शादियों के कारण शहर का परकोटा छत बनेगा और शहरवासी बाराती। दशहरा के दिन सावे की तिथि घोषित होने के बाद धनतेरस के दिन परंपरा अनुसार सावे के मांगलिक कार्यक्रमों की तिथियां तय हुईं। 04 फरवरी से प्रारंभ होने वाले मांगलिक कार्यक्रम 11 फरवरी तक चलेंगे। आठ दिनों तक पुष्करणा सावा की रमक-झमक रहेगी व मांगलिक गीत, परंपराओं के निर्वहन होंगे। सावा समिति के संयोजक नारायण दास व्यास के अनुसार शनिवार को समाज के पंडितों, विद्वानों के बीच शास्त्रोक्त चर्चा के बाद यज्ञोपवीत संस्कार व पाणिग्रहण संस्कार के मांगलिक कार्यक्रमों की तिथियां तय हुई। श्री मानेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मांगलिक कार्यक्रम तय हुए व समारोह में तिथियों की घोषणा की गई। सावा थापन को लेकर कीकाणी लालाणी व्यास पुष्करणा सावा समिति की ओर से लालाणी व्यास चौक से शोभायात्रा निकाली गई। सावा समिति के अध्यक्ष मक्खन लाल व्यास के अनुसार शोभायात्रा में पूर्व बीकानेर राज परिवार का शाही बैण्ड और समाज के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा लालाणी कीकाणी व्यास चौक से मूंधड़ा चौक, दम्माणी चौक, पुगलिया गली होते हुए श्री मानेश्वर महादेव मंदिर के समक्ष पहुंची। यहां समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व बीकानेर राज परिवार की सदस्य सिद्धि कुमारी शामिल हुई। परंपरा अनुसार पूर्व बीकानेर राज परिवार की ओर से सावा आयोजन की अनुमति जारी की गई।
मांगलिक कार्यक्रमों की तिथियां
यज्ञोपवीत संस्कार (गुरु बालक, व्यास बालक, सर्वत्र)हाथधान – 04 फरवरी, मातृका स्थापना व गणेश परिक्रमा – 05 फरवरी,यज्ञोपवीत संस्कार – 06 फरवरी
सामूहिक विवाह (सावा) मांगलिक कार्यक्रम
व्यास जाति कन्याएं- हाथधान – 06 फरवरी, मातृका स्थापना व गणेश परिक्रमा – 09 फरवरीपाणिग्रहण संस्कार – 10 फरवरी 2026
सर्वत्र विवाह – हाथधान – 08 फरवरी, मातृका स्थापना व गणेश परिक्रमा – 09 फरवरीपाणिग्रहण संस्कार – 10 फरवरी 2026बरी व जान -गुड्डी – 11 फरवरी

