
बीकानेर: टैक्सी में सफर के दौरान पर्स चोरी, 20 हजार रुपये सहित दस्तावेज गायब





बीकानेर: टैक्सी में सफर के दौरान पर्स चोरी, 20 हजार रुपये सहित दस्तावेज गायब
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल से पशु अस्पताल के बीच टैक्सी में सफर के दौरान एक व्यक्ति के पर्स चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में पीड़ित को बीमारी की चिंता के साथ-साथ हजारों रुपये का नुकसान भी उठाना पड़ा है। कोटगेट थाना क्षेत्र में रहने वाले शिव कुमार भोजक, निवासी बेणीसर बारी, ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 25 अक्टूबर की सुबह वह अपनी धर्मपत्नी के साथ हल्दीराम अस्पताल गए थे। वापस आते समय उन्होंने पशु अस्पताल तक टैक्सी ली, जिसमें पहले से ही एक महिला और एक युवती सवार थीं।
रास्ते में टैक्सी चालक ने किसी काम का हवाला देते हुए पीड़ित से 20 रुपये ले लिए। जब शिव कुमार पशु अस्पताल के आगे उतरकर अपनी वह बाइक लेने पहुंचे, जिसे मिस्त्री के यहां सही करवाया गया था, तब जेब में हाथ डालने पर पर्स गायब मिला। पीड़ित ने शक जाहिर किया है कि टैक्सी में मौजूद महिला और युवती ने ही मौका पाकर पर्स चोरी किया है। चोरी हुए पर्स में 20 हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड, और आरजीएचएस कार्ड मौजूद था।




