
बीकानेर स्टेशन रोड पर मिला पर्स, इस मेडिकल स्टोर से कर सकते हो प्राप्त





खुलासा न्यूज़, बीकानेर । बीकानेर स्टेशन रोड पर एक पर्स मिला है । इस पर्स म में दो ए॰टी॰एम॰ कार्ड और बाइक की आर॰सी॰ सहित कई ज़रूरी दस्तावेज है । अगर आपका पर्स है तो महिमा मेडिकल स्टोर, 16 नम्बर ओ॰पी॰डी॰ के सामने मेडिकल कॉलेज रोड से प्राप्त कर सकते हो । यह जानकारी सोवा निवासी किशनलाल ने दी है । इस नम्बर +91 99293 50364 पर आप सम्पर्क भी कर सकते हो ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |