बीकानेर / रानीबाज़ार में गिरा पर्स, मालिक को लौटाकर दीजिए ईमानदारी का परिचय

बीकानेर / रानीबाज़ार में गिरा पर्स, मालिक को लौटाकर दीजिए ईमानदारी का परिचय

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । कोटगेट थाना इलाक़े में स्थित रानीबाज़ार में एक राह चल रहे व्यक्ति का पर्स गिर गया । पर्स में 11000 रुपए बताए जा रहे है जिसमें 500 -500 रुपए के सभी नोट थे । मिली जानकारी के अनुसार दाऊजी रोड प्रकाश चित्र के सामने रहने वाले ओमप्रकाश भाटी ज़ो आज यानी शनिवार को 56 भोग से राजमहल होटल जा रहे थे। बीच रास्ते उनका कई पर्स खो गया । वह बताते है की 80 मीटर के बीच में कहीं उनका पर्स खो गया ।
डार्क ग्रीन कलर का पर्स बताया जा रहा है । इस पर्स में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं था । इससे संबंध में मजरूब ने लिखित रिपोर्ट कोटगेट थाने में दी है । अगर आपको कहीं पर्स मिले तो 9461729055 पर संपर्क कर मालिक को पर्स सुपुर्द कर अपनी ईमानदारी का परिचय दीजिए ।

 

Join Whatsapp 26