विश्व की सबसे छोटी व सबसे बड़ी पगड़ी के लिए पुरोहित का नाम ओएमजी और अमेजिग बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज, शहर में छाई खुशी

विश्व की सबसे छोटी व सबसे बड़ी पगड़ी के लिए पुरोहित का नाम ओएमजी और अमेजिग बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज, शहर में छाई खुशी

खुलासा न्यूज बीकानेर। विश्व की सबसे छोटी व सबसे बड़ी पगड़ी का विश्व कीर्तिमान ओएमजी बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड और एमेजिंग बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड बीकानेर के कृष्णचन्द पुरोहित के नाम दर्ज हुआ हैं। इस दौरान 2020 की वल्र्ड बुक का विमोचन किया गया जिसमें कृष्णचन्द पुरोहित का नाम दर्ज हैं। ओएमजी वल्र्ड रिकॉर्ड के निदेशक डॉक्टर दिनेश गुप्ता ने बताया की राजस्थानी साफा पाग पगड़ी व कला एवं संस्कृति संस्थान के कार्यालय में विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के लिए विश्व की सबसे छोटी पगड़ी,हाथो की अंगुलियों पर पगड़ी बान्ध कर प्रदर्शन किया,साथ ही पेन्सिल पर पगड़ी को बान्धना,माचिस की तुलिका के ऊपर पगड़ी बान्धना,बालपेन की रिफिल के सिरे पर पगड़ी बान्ध कर अविस्मरणीय कार्य किया साथ ही माहेश्वरी समाज की सबसे बड़ी पगड़ी जो 374 मीटर लम्बी थी । यह साफा पाग पगड़ी बाधने के कारण कृष्णचंद्र पुरोहित को विश्व ओएमजी बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड व अमेजिंग बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। इसका सर्टिफिक़ेट 21 जुलाई को प्राप्त हुआ हैं इस दौरान विमल किशोर,रामेश्वर स्वामी,आशुतोष ओझा,श्याम सुन्दर किराड़ू, नरेंद्र पुरोहित,महेश पुरोहित,भुवनेश पुरोहित,मोहित पुरोहित,आदित्य पुरोहित ने हार्दिक बधाई एव शुभकामनाए प्रेषित की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |