Gold Silver

ईएसआईसी कोटे के कारण पूर्णिमा, घनश्याम और योगेन्द्र का सपना पूरा हुआ

बीकानेर. पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार ऑल इंडिया नीट काऊंसलिग का रिजल्ट अभी 2 फरवरी को घोषित हुआ और इस घोषित रिजल्ट में सिंथेसिस के लगभग 100 विद्यार्थियों को सरकारी एमबीबीएस सीट मिलने जा रही है। इनमें से तीन विद्यार्थी विशिष्ट है क्योंकि इन्हें ईसआईसी कोटे से एमबीबीएस की सीट प्राप्त हुई हैं। जिसमें बरसिंहसर की विद्यार्थी पूर्णिमा गोदारा को हैदराबाद कॉलेज, घनश्याम गोदारा को मण्डी हिमाचल प्रदेश का कॉलेज और योगेन्द्र प्रजापत को कलकत्ता का कॉलेज एलोट हुआ है। ये कॉलेज ईएसआईसी आईपीइंश्योरड् विधार्थियों के लिए होता है और इन बच्चों के अभिभावक प्राईवेट क्षेत्र में काम करते हैं एवं एक सीमित आय के कारण केन्द्र सरकार की योजना के तहत इनका ईएसआईसी कार्ड बनता है। इस कारण से यदि नंबर नीट में थोडे कम होते हैं तो भी बच्चों को सरकारी एमबीबीएस की सीट एलोट हो जाती है। यह केन्द्र सरकार की बहुत ही अच्छी योजना है । जो अभिभावक प्राइवेट काम करते हैं और उनकी आय सीमित है उनको इस प्रकार के कार्ड बनवाने चाहिए। ये कार्ड मुख्यतया फैक्ट्री वर्कर, डेयरी में काम करने वाले, स्कूल, इंस्टीट्यूट, हॉस्पीटल, ट्रांसपोर्ट कंपनी आदि ऐसी वो जगह जहाँ 20 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं वहाँ संस्था के मालिक द्वारा बनवाये जाते हैं। इस कार्ड में श्रमिक द्वारा स्वयं के द्वारा कुछ अंशदान देना होता है तथा संस्था मालिक भी कुछ अंशदान देते हैं। जो अभिभावक इस श्रेणी में आते हैं उनको केन्द्र सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। विदित रहे की भारत में ईएसआईसी की कुल 11 कॉलेज हैं इनमें सरकारी एमबीबीएस की कुल 382 सीट है। जिसमें से अलवर और पटना के मेडीकल कॉलेज इसी सत्र में चालू हुए हैं।

Join Whatsapp 26