वैदिक पद्धति से किया वातावरण का शुद्धिकरण

वैदिक पद्धति से किया वातावरण का शुद्धिकरण

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जवाहर नगर में आज एमएम ग्राउंड के पीछे मोहल्ले वासियों ने मिलकर अपने घर के आगे हवन प्रज्वलित कर वातावरण के शुद्धिकरण का कार्यक्रम किया सभी ने एक साथ अपने घरों के आगे हवन सामग्री सहित हवन किया। जिसमें गुगल,गोबर के कंडे,जौ,तिल,कपुर,नीम,घृत नमक से मिश्रित सामग्री का उपयोग कर हवन द्वारा वातावरण को शुद्धिकरण करने के साथ आक्सिजन निमार्ण की वैदिक पद्धति को अपनाते हुये सभी महोल्लावासियो ने अपना योगदान दिया इस कार्यक्रम में हरिमोहन पुरोहित (रंगीला),नारायण पुरोहित,राकेश सोनी रविंद्र व्यास, आनंद हर्ष भानु प्रताप पनिया, एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जेपी व्यास आदि ने सहयोग दिया और मोहल्ले वासियों ने बढ़-चढ़कर इस वातावरण के शुद्धिकरण में भाग लिया और महोल्लैवासियो को कोरोना गाइडलाइन की पालना हेतु प्रेरित करते हुवे उनुठी पहल करते हुये नवाचार किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |