
खरीद केन्द्र प्रभारी के साथ मारपीट,निरीक्षकों ने किया काम बंद





खुलासा न्यूज,बीकानेर। पूगल क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर संचालित गौड़ू खरीद केंद्र पर खरीद केंद्र प्रभारी करण सिंह (निरीक्षक)के साथ काश्तकारों द्वारा मारपीट की घटना हुई है। इस संबंध में आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की । इस घटना के सम्बन्ध में बज्जू थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। जिला कलेक्टर नमित महता को ज्ञापन सौंपकर सभी केंद्र प्रभारियों ने निवेदन किया है कि जब तक इस प्रकरण में गिरफ्तारी नहीं होती व इंस्पेक्टर को न्याय नहीं मिलता तथा सभी जिले के खरीद केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस जाप्ता मुहैया न करवाया जाए तब तक खरीद कार्य पूर्णत: बंद रखा जाएगा। पिछले तीन सालों से निरंतर विपरीत परिस्थितियों और अल्प संसाधनों के बावजूद भी किसानों को राहत पहुंचाने के लिए समर्थन मूल्य खरीद जैसा महत्वपूर्ण कार्य निष्ठा के साथ संपादित किया जा रहा है इसके बावजूद भी असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी हरकतें करने से खरीद कार्य में लगे कार्मिक का मनोबल गिरता है। इस मौके पर अतिरिक्त रजिस्टार रविन्द्र पुरोहित, उपरजिस्टार नवरगलाल विश्नोई, क्षेत्रीय अधिकारी राजफैड विक्रमसिंह बेनीवाल, सहायक रजिस्टार गोपाल कड़ेला, शिशुपाल सिह, इंस्पेक्टर करणसिह, सावरिया लाल सहित जिले के सहकारिता विभाग के सभी अधिकारी मोजूद रहे। मुख्य व्यवस्थापक गोपाल कड़ेला ने बताया कि घटना को लेकर कारवाई नहीं हो जाती तब तक जिले के सभी किसान अपनी फसल खरीद केंद्र पर लेकर नहीं आए।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



