पंस चुनाव:पांचू के 33 पंचायतों में ये बने ग्रांवों के प्रमुख

पंस चुनाव:पांचू के 33 पंचायतों में ये बने ग्रांवों के प्रमुख

पांचूृ। पंचायत चुनाव के पहले चरण में नोखा की 33 पंचायतों के परिणाम देर रात तक जारी हो गये। हालांकि देर रात तक कुछ पंचायतों में दुबारा मतगणना के समाचार भी मिले। परिणाम घोषित होने के बाद विजय प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर खुशियां मनाई।
बंधड़ा से दुर्गादेवी
जयसिंह देसर मगरा से जगदीश खींचड
शोभाणा से गुलाबाराम चौधरी
काहिरा से कोयल देवी
रासीसर पुरोहितान से गंगादेवी
दावा से हीरादेवी
भामटसर से मनीष
पिथरासर से हुकमाराम
जेगला से सुमित्रा देवी
रातडिय़ा से सफू कंवर
सीलवा से चणना देवी
हंसासर से मैना देवी
नाथूसर से सज्जन कंवर
उदासर से बाधू
स्वरूपसर से भंवरी देवी
किसनासर से कानसिंह
धरनोक से जयपाल सिंह
कक्कू से हेमेन्द्र सिंह
जांगलू से मोहनी देवी
रासीसर से पार्वती देवी
बंधाला से भंवरी देवी
कंवलीसर से नेमीचंद
कूदसू से मनोहर
साधुणा से निर्मला
सांरूडा से चेतनराम
भादला से बसंती देवी
केडली से भंवरी देवी
चिताणा से किसनाराम
ढ़ीगसरी से धर्मसिंह राजवी
सार्इंसर से श्रवणराम
पांचू से हवा देवी
देसलसर से रामनिवास
पारवा से सुषमा

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |