
पंजाबी महासभा ने दी पद्मा कुमारी को श्रद्धांजलि



बीकानेर। राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ बीकानेर ईकाई के कार्यकारिणी के सदस्यगणों ने बीकानेर पूर्व की विधायिका सुश्री सिद्धिकुमारी की माताजी शोक सभा की बैठक रखकर उनको श्रद्धांजलि दी।समाज के प्रमुखों प्रेमप्रकाश खत्री(प्रदेश सचिव ) सतीश कुमार खत्री (अध्यक्ष ) जितेन्द्र नैयर, ओ. पी झांब, जय कृष्ण गोम्बर, जगदीश मदान, ललित लूणा सुनील पाहुजा और मुकुल झांब आदि ने पुष्पों दारा पूर्व महारानी पदमादेवी को श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ बीकानेर ईकाई की ओर से शोक संदेश दिया।

