
नशीली गोलियों के जखीरे के साथ पंजाब का युवक गिरफ्तार








खुलासा न्यूज बीकानेर। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीली गोलियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जामसर पुलिस ने की है। पुलिस ने आईजी बीकानेर और एसपी के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए करीब तीस हजार गोलियों के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोका ओर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार में तीस हजार नशीली गोलियांं मिली। जिस पर पुलिस ने गोलियोंं के साथ कालासिंह निवासी फजिल्का को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
