पंजाबनेशनल बैंक ने PBM में भेंट किए 10 व्हील चेयर

पंजाबनेशनल बैंक ने PBM में भेंट किए 10 व्हील चेयर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना महामारी के दौरान आम जन को सबसे ज्यादा जरूरत स्वास्थ्य सेवाओं एवं स्वास्थ्य उपकरणो की जरूरत पड़ी है तथा कोरोना पीक के दौरान कई अस्पतालों मे इनकी कमी महसूस की गयी ।  आज  पंजाब नेशनल बैंक मण्डल बीकानेर के मण्डल प्रमुख संजीव सिंह ने समय की नजाकत को देखते हुए CSR एक्टिविटी की कड़ी मे डॉ पिंटू नाहटा , डॉ देवेंद्र अग्रवाल,डॉ दिनेश चौधरी,डॉ बुडा़निया की उपस्थिति मे PBM अस्पताल मे 10 व्हील चेयर भेंट किये | बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक श्री रामप्रताप गोदारा ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक इस मुश्किल घड़ी मे कोरोना वार्रियर की तरह लगातार आम जन को बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने के साथ साथ समाज सेवा मे भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है एवं मानव सेवा परमों धर्म की तर्ज पर कार्य करते हुए अलग अलग तरह की CSR एक्टिविटी अनवरत कर रहा है इस से पहले मार्च 2021 मे पंजाब नेशनल बैंक मण्डल बीकानेर ने PBM अस्पताल मे 20 व्हील चेयर ,20 स्ट्रेचर एवं 30 पंखे भेंट किए थे | उप मण्डल प्रमुख विष्णुलाल बाना ने बताया कि आज दिनांक 31.05.2021 को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा राजस्थान के 19 जिलों के विभिन्न अस्पतालों मे व्हील चेयर एवं अन्य आवश्यक उपकरण भेंट किए जा रहे है जिनमे से पंजाब नेशनल बैंक मण्डल बीकानेर के तीन जिले बीकानेर,नागौर एवं जैसलमर सम्मिलित है | रानी बाज़ार शाखा के वरिष्ठ प्रबन्धक चन्द्र कान्त व्यास ने बताया कि डॉक्टर नोमान की प्रेरणा से कार्डिएक हॉस्पिटल में दिया गए है प्रबन्धक परीक्षित भार्गव भी मौके पर पर उपस्थित रहे एवं व्यवस्था करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |