
ट्रेक्टर लगाकर गाड़ी को रुकवाया, नीचे उतार लाठियों से पीटा, नकदी लूट ले गए







बीकानेर। गाड़ी से नीचे उतारकर लाठियों से मारपीट करना व नकदी लूटने का मामला पूगल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला अमरपुरा निवासी सांवताराम पुत्र भाडाराम नायक ने सेठूराम पुत्र ओमप्रकाश, विकास बिश्नोई, विक्रम दान पुत्र सवाईदान चारण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना आईजीएनपी के पास सड़क पर आरडी 750 की है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों द्वारा उसकी ईंटों से भरी गाड़ी के आगे ट्रैक्टर लगाकर गाड़ी को रोक लिया और उसे गाड़ी से नीचे उतारकर लाठियों से मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने जाति सूचक गालियां दी और जेब से ग्यारह हजार रुपए लूट लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


