पुलिस पर फायरिंग, बदमाशों ने एसएचओ की गाड़ी को मारी टक्कर,

पुलिस पर फायरिंग, बदमाशों ने एसएचओ की गाड़ी को मारी टक्कर,

बीकानेर। अवैध हथियार की सूचना पर पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने फायर कर थानाधिकारी की गाड़ी को टक्कर मार दी। घटना बीती रात को करीब एक बजे के आस-पास की है। जब नापासर एसएचओ चन्द्रभान के पास गुंसाईसर के एक शख्स का फोन आया और बोला कि रामस्वरुप पुत्र अर्जुनराम निम्बडिय़ा गांव आया हुआ है और उसके पास हथियार हो सकता है। इस सूचना पर एसएचओ चन्द्रभान गुंसाईसर के लिए रवाना हो गए। तलाशी करते-करते एसएचओ चन्द्रभान सेरूणा पहुंचे, जहां उन्हें एक पिकअप मिली, चन्द्रभान ने पिकअप को रूकवाने का इशारा किया, लेकिन पिकअप को रोका नहीं गया और तेज गति से भगा दिया। एसएचओ चन्द्रभान को शक हो गया और उन्होंने थाने में फोन कर एक प्राइवेट गाड़ी से पुलिस को गुंसाईसर पहुंचकर नाकाबंदी करने की बात कही। इस सूचना पर नापासर पुलिस एक प्राइवेट गाड़ी के जरिए गुसाईसर पहुंची और सड़क पर ट्रक लगाकर नाकाबंदी करवा दी। सेरूणा व गुसाईसर के बीच पुलिस व आरोपियों की गाड़ी। बीच में आरोपी और आगे-पीछे पुलिस देखकर आरोपियों ने नाकाबंदी पर खड़े पुलिसकर्मियों पर फायर किए और तेज गति से पिकअप को बैक लेकर एसएचओ चन्द्रभान की गाड़ी को तीन-चार टक्कर मारी। यहां से आरोपियों ने नाकाबंदी को तोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन थोड़ी ही दूरी पर पिकअप का टायर फट गया और आरोपी वहां से पिकअप को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मौके पर पिकअप को जब्त कर लिया, जिसमें कारतूस व हथियार बरामद हुआ।
इस संबंध में नापासर एसएचओ चन्द्रभान ने गुंसाईसर निवासी रामस्वरुप पुत्र अर्जुनराम निम्बडिय़ा, सुभाष पुत्र सहीराम, बजरंग पुत्र पुरखाराम व विशाल गोदारा पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस आरोपियों का पीछा कर रही है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |