बीकानेर में पग पग फैलता कोरोना,शनिवार को आएं इतने संक्रमित

बीकानेर में पग पग फैलता कोरोना,शनिवार को आएं इतने संक्रमित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में अब कोरोना गली-गली,मोहल्ले-मोहल्ले के साथ गांवों में भी फैलता ही जा रहा है। जिसके चलते तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। शनिवार को भी जारी पहली ही लिस्ट में 89 नये संक्रमित मामले सामने आएं है। अब इनको मिलाकर 7334 हो गया है। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार शुक्रवार को 121 रोगियों को कोविड सेन्टरों से छुट्टी हो गई है। अब 5837 ठीक होकर अपने घर जा चुके है। जबकि 116 जनों की कोविड के कारण मौत हो गई है।

Join Whatsapp 26