बीकानेर में पग पग कोरोना,आज इन मोहल्लों-कॉलोनियों से आएं पॉजिटिव

बीकानेर में पग पग कोरोना,आज इन मोहल्लों-कॉलोनियों से आएं पॉजिटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना का प्रहार बीकानेर में बढ़ता ही जा रहा है। अब सैकड़ों की तादात में पॉजिटिव सामने आ रहे है। जिसके चलते 280 नये केस सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आएं पॉजिटिवों में आचार्य घाटी,लालीमाई बगेची के पास,माहेश्वरी भवन के पास,जस्सूसर गेट के बाहर,मून्दड़ा बगेची,नयाशहर थाने के सामने,बिस्सों का चौक,नयाशहर थाना,जुगल भवन के पास,बागड़ी मोहल्ला,उस्ता बारी के अंदर,लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास,बोथरा मोहल्ला,सुथारों की बड़ी गुवाड़,गोपेश्वर महादेव मंदिर के पास,सुराणा मोहल्ला,नाहटा मोहल्ला,जनता प्याऊ,भुजिया बाजार,मोहता चौक,गोलछा मोहल्ला,पुष्करणा स्टेडियम के पास,बिन्नाणी चौक,जीनगर मोहल्ला गोपेश्वर बस्ती,हम्मालों की बारी,आचार्य चौक,बांठिया चौक,छबीली घाटी,चोपड़ा बाड़ी,शीतला गेट,नत्थूसर गेट,कोठारी अस्पताल के पास,विश्वकर्मा गेट के पास,चूडी बाजार,दम्माणी चौक,दस्सानियां का चौक,राजीव नगर,जवाहर नगर,मुरलीधर व्यास नगर,त्रिपति अपार्टमेंट,अन्त्योदय नगर,बंगला नगर,भगत सिंह कॉलोनी,मुक्ता प्रसाद,रामपुरा बस्ती,सर्वोदय बस्ती,पुलिस लाईन,अमरसिंहपुरा,इन्द्रा कॉलोनी,सुभाषपुरा,पुरानी गिन्नाणी,होटल पैलेस व्यू,एम एस कॉलेज के पास,विवेक नगर,समता नगर,हनुमान हत्था,जिला परिषद,गांधी कॉलोनी,धोबीधोरा,दसवीं आरएसी बटालियन,बोथरा कॉम्लेक्स,चौतीना कुंआ,करणीनगर,खतूरिया कॉलोनी,वृन्दावन एनक्लेव,नवज्योति कॉलोनी,पूगल रोड,शिवबाड़ी,शांति विला,सोफिया स्कूल के पास,खाटू श्याम नगर,सादुलगंज,सूरजपुरा,सांगलपुरा ,जेएनवीसी ,राजविलास कॉलोनी ,सींथल,डिफेन्स कॉलोनी,सुदर्शना नगर,पवनपुरी,के जी कॉम्लेक्स ,वल्लभ गार्डन ,रानीबाजार ,खान कॉलोनी ,जोशीवाड़ा  ,केईएम रोड ,धोबीतलाई गली नं 7,बेगाणी मोहल्ला,गूजरों का मोहल्ला ,सुगनदेवी अस्पताल के पास ,विशाल मेगा मार्ट के सामने ,बीदासर बारी,गोगागेट ,फड़बाजार,बालबाड़ी स्कूल के पास,चित्रा आईस फेक्ट्री के पास,रोशनीघर चौराहा ,बाफना स्कूल के पास,जेल कुंआ रोड,लूणकरणसर,कोलायत,बज्जू,गजनेर,खारी चारनान,नापासर,झझू,गुढ़ा,देशनोक के मरीज शामिल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |