Gold Silver

जिले में बढ़ रही चोरी वारदातों से जनता परेशान, चोर आये दिन कर रहे वारदात

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इन दिनों बीकानेर की जनता बढ़ती चोरी की घटनाओं से परेशान है। आये दिन चोर कभी बंद मकान तो कभी लोगों की मौजूदगी में मकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की वारदाते हो रही है, लेकिन पुलिस के हाथ खाली है। चोरी की ताजा घटना जामसर थाना क्षेत्र से सामने आई है। इस संबंध में 03 जेएमडी खारा निवासी रामलाल पुत्र कन्हैयालाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि चोरी यह घटना दो अप्रैल 2023 को हुई, लेकिन मुकदमा अब दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि दो अप्रैल को वह अपने परिवार के साथ हुसंगसर गया था। तभी पीछे से अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर में घुसकर ताले तोड़कर बीस हजार रुपए नकद व सोने-चांदी के आभूषण चुराकर ले गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26